रात के अँधेरे में हमारे घर सोलर से चमकते हैं
बिजली का गायब हो जाना, देश के गाँव और शहरों की कई जगहों का अँधेरे में डूब जाना आम है। कई जगहों पर सिर्फ़ 6 से 7 घंटे ही बिजली रहती है। कुछ लोगों ने इस समस्या से निपटने के लिए सौर ऊर्जा का सहारा लिया। देखिए एक ऐसी कॉलोनी की कहानी जहाँ लोगों ने सोलर प्लांट को अपना कर बिजली की समस्या को दूर किया।