पांच पत्तियों का मंत्र: ग्रीन हीरोज़ फ़िल्म फेस्टिवल - TERI


मिलिए सुमनबाई से, जो एक किसान हैं। सुमनबाई पर्यावरण के अनुकूल और कम लागत की खेती कर अच्छी आमदनी कमा रही हैं और इसमें इनकी मदद कर रहा है समाज प्रगति सहयोग।

दो दशकों से ज़मीनी स्तर पर लगातार काम करते हुए, समाज प्रगति सहयोग ने हजारों छोटे और सीमांत किसानों के जीवन को बदलकर कम-इनपुट, आत्मनिर्भर और टिकाऊ कृषि अपनाने में मदद की है। समाज प्रगति सहयोग मध्य प्रदेश देवास और खरगोन जिले के 115 गाँव में बिना रासायनिक दवाई की खेती पर 4000 किसान परिवारों के साथ मिलकर काम रही है।

सुमनबाई जैसे कई ग्रीन हीरोज़ हैं जो पर्यावरण को ध्यान में रख कर काम करते हैं। भारत के पश्चिमी क्षेत्र मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, इंदौर और गोवा का दौरा कर इन अनसुने ग्रीन हीरोज की कहानियों को हम इकट्ठा करके आप तक लाए हैं।

Partners
U.S. Consulate General Mumbai
Stakeholders
Academicians
Civil society/Grassroots
Tags
Organic agriculture
Organic farming