सांस में ज़हर घोलती हवा होगी 10 सालों में और भी खतरनाक, मिलकर उठाने होंगे कदम

31 Dec 2019
Ms Rozita Singh

वायु प्रदूषण एक ऐसी समस्या है जिसका तत्काल कोई समाधान नहीं है लेकिन इसे कम करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना होगा। इससे निपटने के लिए सरकार ने कई पहल भी शुरू की है उदाहरण के लिए, उज्ज्वला योजना उन गरीब घरों को एलपीजी ईंधन मुहैय्या करवाती है जो खाना पकाने के लिए ठोस बायोमास का इस्तेमाल करते हैं जैसे-लकड़ी और गोबर के उपले। इससे निकलने वाले धुएं से प्रदूषण तो फैलता ही है साथ ही यह महिलाओं के स्वास्थ्य पर ख़राब असर करता है। इसी प्रकार, बिजली उत्पादन और परिवहन के लिए कम कार्बन प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्तरों पर उत्साहजनक प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags
Environmental health
Air pollution