इंटरव्यू:'ऑड-इवन से लेकर पराली तक के विकल्प बता रहे हैं 'टेरी' महानिदेशक डॉ. अजय माथुर
प्रदूषण से निपटना है तो परिवहन और खेती में नई तकनीक लानी होगी। किसानों को पराली की कीमत दिलानी होगी। आधुनिक तकनीक और नए इनोवेशन पर ज़ोर देना होगा। यह कहना है 'टेरी' (द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट) के महानिदेशक और जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद के सदस्य डॉ. अजय माथुर का। इसी तरह वह मास्क और एयर प्यूरीफायर जैसे उत्पादों से परहेज़ की बात नहीं करते, मगर समस्या की जड़ तक पहुंचना ज़रूरी बताते हैं। उनसे राजस्थान पत्रिका की बातचीत के अंश: